रांची: चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली से यह स्पष्ट है कि झारखंड में विधानसभा की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. सभी दल अपने-अपने स्तर से अपने संभावित उम्मीदवारों की घोषणा करने ही वाले हैं. आगामी विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प साबित होगा. एक ओर राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे तो दूसरी ओर झामुमो, राजद, जदयू,आजसू सहित सभी छोटी बड़ी पार्टियां कुछ बेहतर और बड़ा फेरबदल करने को आतुर है. ऐसी ही एक पार्टी है झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज). झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पासवान ने कहा है कि जेजेएमजे आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल, रांची,चतरा समेत कई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से उनके उम्मीदवार मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. जिसमें सभी जाति समूह के उम्मीदवारों को तरजीह दी जा रही है.
महिलाओं को 60 परसेंट सीटों पर मौका
खास कर महिलाओं को 60% सीटों की दावेदारी पर पहल की गई है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर गृहणियां जब घर चला सकती है,परिवार चला सकती है तो विधानसभा में विधायक बनकर अपने क्षेत्र का चौहमुखी विकास क्यों नहीं कर सकती? उन्होंने कहा कि झारखंड से लगभग 25 सीटों से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में इनके पार्टी से उम्मीदवार घोषित होंगे. नामांकन फॉर्म पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सामान्य आम नागरिकों के लिए जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायकों से यहां की जनता पक चुकी है और नए युवा चेहरे की तलाश कर रही है. जो अपने क्षेत्र को विकास पथ पर गतिमान करने का माद्दा रखता हो. जनता भी अब समझ चुकी है कि सुयोग्य और बेहतर उम्मीदवार ही उनके क्षेत्र का कायाकल्प कर सकता हैं.