रांची: राजभवन के समक्ष आज झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पासवान ने धरना दिया. ये धरना दिव्यांगों के धरने के समर्थन में था. धरना में जेजेएमजे से रांची सदर विधानसभा की भावी प्रत्याशी प्रियंका पासवान, हटिया विधानसभा क्षेत्र की भावी प्रत्याशी नगमा रानी, कुमारी इशिका, रितेश कुमार और बैजनाथ उरांव भी शामिल हुए. धरना स्थल पर दिव्यांग 168 दिनों से अपनी 13 सूत्री मांगों के लिए धरना दे रहे हैं. झारखंड जनक्रांति मोर्चा (ज) के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि दिव्यांगों की सहायता राशि में वृद्धि की जाए. वर्तमान में मईया योजना के तहत 1000 रुपए देने के वादे को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगो को 2500 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएं. इसके अलावा बंद पड़े आवासीय विद्यालयों को पुनः चालू किया जाने और मिड डे मील का पुनः संचालन सुनिश्चित किया जाए. व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ के कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने का विरोध और उनके मानदेय के भुगतान की भी मांग की गई. नेताओं ने कंप्यूटर प्रशिक्षण शिक्षकों से भी बातचीत की और उनकी मांगों को पूरा करने की बात की. नरेगा कर्मियों के लगातार धरने और प्रदर्शन के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने का भी आरोप लगाया गया है. अध्यक्ष राकेश पासवान ने आरोप लगाया कि सरकार चुनावी दौर को लेकर व्यस्त है. दिव्यांगों और अन्य कर्मचारियों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Share.
Exit mobile version