नाला (जामताड़ा) : अगर क्षेत्र में पुराने वाले सांसद काम किए हैं तो उन्हें पुनः चुनिए, नहीं किया है तो उन्हें हटाइए. यह बातें नाला के नतूनडीह मैदान में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कही. स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो तथा जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया. उन्होंने सर्वप्रथम कहा कि आखिर चुनाव क्यों होता है, हम अपना सांसद क्यों चुनते हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जब भाजपा सरकार आई थी तो सभी के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सिर्फ चुनावी झूठे वादे एवं जुमला बाजी के दम पर वह शासन और सत्ता में आई. वहीं मणिपुर में हुई घटना की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. वहां आदिवासी बहु बेटियों की आबरू से खिलवाड़ किया गया. आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पेंशन योजना के लिए 60 वर्ष की उम्र सीमा को घटाकर 50 वर्ष कर दिया. 20 लाख लोगों के लिए हरा राशन कार्ड बनाया. बीजेपी ने 11 लाख कार्ड डिलीट कर दिया. वहीं उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 7.5 हजार सरकारी स्कूलों को बंद (मर्ज)कराया. झारखंड की जनता की चिंता किसी को नहीं है. झारखंड हमारे संघर्ष की भूमि है. आगे उन्होंने कहा कि राज्य के 36 लाख लोगों को लाभान्वित करते हुए हेमंत सरकार ने तीन कमरों का मकान अबुआ आवास के रूप में गरीबों को देने का काम किया. उन्होंने कहा कि 1 जून को आप अपने इस अधिकार का प्रयोग कर झामुमो को जीत दर्ज कराए. ये जीत दिसोम गुरू शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की होगी. झामुमो का चुनाव चिन्ह तीर धनुष है. ये सिर्फ चुनाव चिन्ह ही नहीं बल्कि तिलका माझी,चांद भैरव,सिदो कान्हु, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन का मान सम्मान, स्वाभिमान और अभिमान है. उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता त्रस्त है. उन्होंने स्थानीय नीति आरक्षण के मुद्दे को लेकर कहा कि उखाड़ फेकिए ऐसे सांसद को जिन्होंने सदन में यह बात नहीं उठाया. अंत में उन्होंने सभी से जल जंगल जमीन और झारखंड की अस्मिता को बचाए रखने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रत्याशी नलीन सोरेन को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने की अपील की. स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि भाजपा का अब आवासन का समय हो गया है. भाजपा साम्प्रदायिक और व्यवसायिक संगठन है. कहा कि हमलोगों के प्रिय नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है इसका जबाव हम वोट से देंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा घर तोड़ने वाली पार्टी है. 140 करोड़ भारतीय जनता भाजपा के इस घिनौनी हरकत से मर्माहत है. दुमका प्रत्याशी नलीन सोरेन ने भी संबोधित किया कहा कि कल्पना सोरेन इस राज्य की शेरनी है वह गीदड़ भभकी से नहीं डरती. कहा कि हमलोगों का सुरक्षा कवच सीएनटी एसपीटी एक्ट उसे भी भाजपा ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. जामताड़ा विधायक डाॅ इरफान अंसारी ने कहा कि यह चुनाव नहीं बल्कि हम सब की लड़ाई के अधिकार का चुनाव है. भाजपा ने माहौल बिगाड़ कर रखा है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, सीपीआई एमएल बगोदर विधायक विनोद सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य सलीम जहांगीर, कांग्रेस नेता समर माजी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश चंद्र मित्रा, राजद नेता अशोक माजी, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष जयसर मुर्मू, जिला सचिव परेश यादव, मदिना साह, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.