रांची : तीन दिवसीय 32 वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता 27 दिसंबर से आयोजित है. इस खेल की मेजबानी के लिए झारखंड पूरी तरह से तैयार है. आज संवाददाता सम्मेलन में झारखंड राज्य थ्रोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता छोटू,आयोजन सचिव आलोक कुमार दूबे, कार्यकारी अध्यक्ष विजेता वर्मा,मुख्य सहयोगी लाल किशोर नाथ शाहदेव,32 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक संजीव कुमार,थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रेफरी बोर्ड के चेयरमैन श्रीकांत दास गुप्ता,झारखंड एसोसिएशन के सचिव नगीना कुमार, उपाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कही.
मंत्री रामेश्वर उरांव करेंगे उद्घाटन, सुदेश महतो होंगे मुख्य अतिथि
डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि आगामी 27 से 29 दिसंबर तक रांची में आयोजित होने जा रहे 32वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. कल पूर्वाह्न 11.30 बजे हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मार्च पास्ट के साथ राज्य के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव नेशनल गेम का उद्घाटन करेंगे,जबकि मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो होंगे. भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ नेशनल गेम का उद्घाटन होगा. 24 प्रदेशों के बालक बालिकाओं की टीम रांची पहुंच गयी है जिनके ठहरने की व्यवस्था खेल गांव परिसर में की गयी है.