रांची: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमित महतो के लिए समर्थन की अपील की. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को “सोने की चिड़िया” कहा जाता है, लेकिन इस राज्य की जनता गरीबी में जीवन व्यतीत कर रही है. उन्होंने कहा, “जब जेब में पैसे नहीं होते, तो बुद्धि भी काम नहीं करती.” सीएम सोरेन ने सिल्ली में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली आजसू और बीजेपी सरकारों ने 20 साल तक इस राज्य को पीछे ले जाने का काम किया.  उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने राज्य को केवल अमीरों के हितों के लिए चलाया और गरीबों को और अधिक गरीब बना दिया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “गरीबों को देने के लिए इनके पास पैसा नहीं है, लेकिन अमीर मित्रों को देने के लिए अरबों-खरबों रुपये हैं.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सिल्ली समेत पूरे राज्य में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं और जनता के उत्थान के लिए कार्य किया है.

Share.
Exit mobile version