पलामू : चतरा से भाजपा के सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि अफीम की खेती के कारण झारखंड अफगानिस्तान की तरफ बढ़ रहा है. यहां अफीम की खेती और कारोबार से पीढ़ियां बर्बाद हो रही हैं. इसे रोकने के लिए सभी तंत्र को एक साथ पहल करने की जरूरत है. कालीचरण सिंह गुरुवार को पलामू सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे. कालीचरण ने कहा कि सांसद बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से संपर्क किया है. नारकोटिक्स के अधिकारियों के नंबर लिया है.

लोकसभा में भी उठायेंगे मुद्दा

सांसद ने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र अफीम की खेती से सबसे अधिक प्रभावित है. इसे रोकने के लिए अधिकारियों से बातचीत करेंगे. कहा कि पिछले कुछ सालों में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान प्रभावित हुआ है. पूरे मामले में भी नारकोटिक्स से बात कर कार्रवाई की मांग करेंगे. लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठायेंगे.

मंडल डैम की भी करेंगे समीक्षा

कालीचरण सिंह ने कहा कि मंडल डैम के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी. कहा कि मंडल डैम के विस्थापितों के मुआवजा का मामला राज्य सरकार के स्तर से लंबित है. मामले को लेकर वह और पलामू सांसद वीडी राम एक साथ विभाग एवं सरकार स्तर पर बातचीत करेंगे. चतरा लोकसभा के लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का भी प्रयास करेंगे.

Share.
Exit mobile version