Joharlive Team

रांचीः झारखंड के परिवहन विभाग ने अंतर राज्य बस सेवा को 21 मार्च की मध्यरात्रि से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला विश्व भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर लिया गया है।

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने रविवार को जनता कर्फ्यू का निर्णय लिया है, जिसके तहत सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग अपने घर पर रहेंगे।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों काफी सजग है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य परिवहन विभाग ने अंतर राज्य बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि झारखंड में अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। लेकिन पड़ोसी राज्यों में इस वायरस से संक्रमित मरीज होने के कारण राज्य सरकार ने एहतियातन यह फैसला लिया है।

Share.
Exit mobile version