रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की और राम टहल चौधरी भी मौजूद थे. ये नेताओं की अध्यक्ष के साथ शिष्टाचार मुलाकात थी. लेकिन सभी के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. इतना ही नहीं सीटों की शेयरिंग पर भी चर्चा हुई. अब देखना यह होगा कि झारखंड में सीट शेयरिंग कैसे होगी. चूंकि राज्य में गठबंधन की सरकार है. वहीं बीजेपी ने अपने एक-दो सीट को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में राज्य में कांग्रेस भी चुन-चुनकर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. वहीं जेएमएम के साथ मिलकर भी सीटों की शेयरिंग की जानी है. जल्द ही बाकी की सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के दौरान कार से 22 लाख रुपये बरामद, मामले की तफ्तीश जारी
इसे भी पढ़ें : दुमका में रेलवे ट्रैक से मिला युवक का सिर कटा शव, हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें: फेसबुक का ‘न्यूज’ टैब जल्द होगा बंद, मेटा न्यूज और राजनीतिक कंटेंट पर जोर नहीं देने की योजना