Joharlive Team
रांची: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के 1029 जवानों की नियुक्ति रद्द की जाएगी। नियुक्ति में हुई अनियमितता सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी एमबी राम ने इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है।
डीजी ने पत्र में लिखा है कि गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत मिली थी। साल 2016 में निकाले गए आवेदनों में 771 रिक्तियों का जिक्र था, लेकिन 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। जिससे यह साफ पता चलता है कि बहाली में अनियमितता बरती गई है। डीजी ने यह भी लिखा है कि गृह रक्षकों की वर्तमान बहाली को रद्द कर फिर से प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने इस मामले को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 2016 में होमगार्ड के लिए विज्ञापन निकला था। इस विज्ञापन में 77 रिक्तियां दर्शाई गई थी। विज्ञापन में इटकी और नगड़ी के लिए होमगार्ड जवानों के नव नामांकन के लिए विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया था। बावजूद इसके इटकी और नगड़ी में भी मेघा सूची प्रकाशित कर दी गई थी।
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी डीजी ने अपनी जांच में यह पाया है कि होमगार्ड में हुई बहाली में गड़बड़ी की गई है। उसी के बाद होमगार्ड डीजी एमबी राव ने होमगार्ड में की गई नई बहाली को रद्द करते हुए फिर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से अनुशंसा की है।