रांची : राजधानी रांची में एक अधिवक्ता को गोली मारने की घटना सामने आयी है. खबर है कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली की है. बताया गया कि रविवार की देर रात घर लौट रहे अधिवक्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रवि शंकर मिश्रा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा स्थित संस्कृत विद्यालय वाली गली में रहने वाले अपने क्लाइंट से मिलने के लिए गये थे. क्लाइंट से मिलने के बाद रविवार देर रात वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर के लिए निकले थे, तभी कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा को कमर के नीचे गोली लगी और वो जमीन पर गिर पड़े. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी. सूचना पाकर सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल अधिवक्ता को अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि का आज आखिरी दिन, ED कोर्ट में होंगे हाजिर
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.