Joharlive Team
रांची। देश समेत राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसकी वजह से प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। कोविड-19 के संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की मांग की है।
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन से एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसमें कहीं किसी को भी बेड नहीं मिल रहा है, अस्पताल में उसकी भारी कमी हो रही है। ऐसे में अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में बदलने का निर्देश दिया जाए।
झारखंड हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर में पहले से 5 बेड बना हुआ है. उसी बेड को ऑक्सीजन युक्त बेड में बदलने की मांग की गई है। इसके साथ ही हाई कोर्ट परिसर स्थित हाॅल में भी अगर जरूरत पड़े तो उस हिसाब से वहां भी बेड बनाया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की मांग को सुनने के बाद राज्य सरकार के अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि अगर संभव हो तो हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया जाए।