रांची : झारखंड के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर ने बुधवार को अपनी 333वीं स्थापना दिवस को पूरे विधि-विधान और धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर विशेष विष्णु सहस्त्रनाम पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा के बाद भक्तों के बीच पुष्प और भोग का वितरण भी किया गया.
मंदिर न्यास समिति द्वारा आयोजित इस आयोजन में सुबह आठ बजे कलश पूजन और श्री विष्णु पूजा की शुरुआत हुई. इसके बाद, विशेष धार्मिक अनुष्ठान के तहत गणपति श्री विष्णु व गायत्री हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था व्यक्त की. विष्णु सहस्त्रनाम पूजा के दौरान प्रभु के 1000 नामों का जाप किया गया, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है.
दिनभर चले इस आयोजन में दोपहर 12 बजे मुख्य पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा. इसके बाद, भक्तों के लिए प्रसाद वितरण होगा. मंदिर प्रशासन ने इस दिन की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बेरिकेडिंग की गई और मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.
स्थापना दिवस के इस पवित्र अवसर पर रांची के विभिन्न हिस्सों से भक्तों की भारी संख्या मंदिर पहुंचती हैं, जहां श्रद्धा और उल्लास के साथ इस विशेष दिन का आनंद लिया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने इस कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्था प्रदान की हैं.
Also Read : अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हमला, एयरस्ट्राइक में 15 मरे, तालिबान का बदला लेने का ऐलान