Ranchi : राज्य सरकार एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली में UPSC की तैयारी कराने की योजना बना रही है। इस योजना के तहत UPSC की तैयारी कराने वाले छात्रों के रहने और पढ़ाई की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के प्रतिष्ठित UPSC कोचिंग संस्थानों की मदद से विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों से बातचीत करने और योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।
बात दें कि इस योजना के तहत छात्रों का चयन टेस्ट और उनकी शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 10वीं से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के उनके प्राप्तांक को भी ध्यान में रखा जाएगा। इस दिशा में विभागीय अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इस योजना को लेकर राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के मॉडल का अध्ययन कर रही है, जहां एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली में नि:शुल्क UPSC की तैयारी की सुविधा दी जाती है। छत्तीसगढ़ में 200 सीटें विर्धारित हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों की योजनाओं का भी अध्ययन किया जा रहा है ताकि इस योजना को और बेहतर बनाया जा सके।
मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी की भी योजना
सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए भी एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के मेधावी छात्रों को सुविधा देगी। इसके लिए राजधानी रांची में आवासीय कोचिंग शुरू की जाएगी। कल्याण मंत्री ने पुरानी रांची स्थित कल्याण विभाग के भवन को चुना है, जिसे संसाधन युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोचिंग संस्थानों की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read : थमने का नाम नहीं ले रहा शीतलहर का कहर, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट