रांची: झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा, “सरकार नियमों के अनुसार काम करेगी और किसी भी दबाव में आकर निर्णय नहीं लेगी. हमें भी छात्रों की चिंता है और हम उनके लिए सबसे बेहतर प्रयास करेंगे.”
क्या है छात्रों की मांगें
बता दें कि छात्रों ने परीक्षा परिणाम को लेकर सरकार से पुनः मूल्यांकन की मांग की थी, और विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान हजारीबाग समेत कुछ अन्य स्थानों पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि सरकार छात्रों की समस्याओं को समझती है, लेकिन फैसले नियमों के तहत ही लिए जाएंगे.
https://x.com/ANI/status/1866731829606355406
Also Read: रांची समेत झारखंड में अब सताएगी ठंड, इन इलाकों में सुबह छाया रहेगा कोहरा