रांची: झारखंड सरकार ने 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. अनुमण्डल पदाधिकारी रामगढ़ के पद पर पदस्थापित आशीष गंगवार को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमण्डल पदाधिकारी छत्तरपुर (पलामू) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14 के तहत छत्तरपुर अनुमण्डल के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ प्रदान की जाती है. अनुमण्डल पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के पद पर पदस्थापित अनिमेश रंजन को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमण्डल पदाधिकारी खुरी-महुआ (गिरिडीह) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है. उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14 के तहत खूरी-महुआ अनुमण्डल के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ प्रदान की जाती है. इस अधिसूचना के क्रम में प्रभार रहित पदाधिकारी कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड रांची में योगदान करेंगे.