रांचीः बाबा बागेश्वर धाम के हनुमंत कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम रद्द होने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हिन्दू और सनातन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को तुष्टिकरण की राजनीति बन्द करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से राज्य की हेमन्त सरकार हिन्दू और सनातन धर्म को मानने वालों को लगातार विरोध कर रही है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू हृदय सम्राट है. उनके झारखंड़ में आने से समाज में समरसता और एकता का संदेश जाता. लेकिन राज्य की सनातन-हिन्दू विरोधी और पाखंडी सरकार को यह रास नहीं आया. दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को अपने हिन्दू विरोधी मानसिकता से बाहर आने तथा अपने व्यवहार में बदलाव लाने का सुझाव देते हुए कहा कि राज्य की हिन्दू समाज अब जाग चुकी है. अगर राज्य सरकार अपनी इस मानसिकता से बाहर नही आयी तो इसका जबाब जनता आने वाले चुनाव में जोरदार तरीके से देगी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather : बारिश ने गिराया तापमान, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार