रांची : भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या रांची में बाइक रैली में शामिल हुए. उन्होंने रांची से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए लोगों से समर्थन मांगा. बिरसा चौक से मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें तेजस्वी सूर्या के साथ सांसद संजय सेठ समेत कई नेता मौजूद थे. बाइक रैली के बाद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि झारखंड की सरकार युवा विरोधी है. सरकार ने यहां के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. इस सरकार ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे. जब तक नौकरी नहीं देंगे तब तक 7000 रुपये प्रत्येक महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे. क्या यहां के युवाओं को नौकरी मिली. बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला.
भ्रष्टाचार के कारण झारखंड शर्मसार हुआ
तेजस्वी ने कहा कि यहां की कानून व्यवस्था चौपट है. राज्य की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कानून- व्यवस्था खत्म हो गई है. अत्याचार चरम पर है. मंत्री के करीबियों के यहां से नोटों के बंडल निकल रहे हैं. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. झारखंड भ्रष्टाचार के कारण शर्मसार हुआ है. रांची की जनता राष्ट्र के निर्माण में और वर्तमान झारखंड की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा के पक्ष में अपना मतदान करे. उन्होंने कहा कि संजय सेठ रांची के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. मैंने उन्हें दिल्ली में मंत्रियों के यहां रांची की समस्याओं को लेकर दौड़ते हुए देखा है.
इसे भी पढ़ें: पार्टी से मिला अल्टीमेटम तो 48 घंटे बाद एक्टिव हुए विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो के प्रचार में जुटे