Joharlive Team
रांची । भाजपा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि झारखंड की फिल्में पॉलिसी सबसे ज्यादा प्रोग्रेसिव है। सरकार ने झारखंड में फिल्म निर्माण करने वालों को 2 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी है। इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। पिछले वर्षों में झारखंड के स्थानीय फिल्म निर्माताओं के अलावा बांग्ला और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग झारखंड के विभिन्न स्थानों पर हो रही है। यह हमारे लिए गर्व की बात है की बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग भी झारखंड में हो रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि 2014 से पहले की सरकारों ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य अब भी अछूता है। यहां मनोरम पहाड़ियां, झरने, जंगल और वाइल्ड लाइफ है। ऐसे स्थलों की भरमार है जहां फिल्मों की शूटिंग हो सके। लीजेंडरी फिल्म निर्माता और ऑस्कर से सम्मानित स्वर्गीय सत्यजीत रे ने वर्षों पहले झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को अपनी फिल्म में उतारा था। पिछले 5 वर्षों में राज्य सरकार ने फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त नीति तैयार की है। इससे बाहर के निर्माताओं ने भी अपने फिल्मों की शूटिंग यहां की।झारखंड के फिल्म निर्माताओं को भी राज्य सरकार के फिल्म नीति ऑक्सीजन मिला है और वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं।सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक डेस्टिनेशन बने। इससे यहां के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।