जामताड़ा : राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर में आजसू पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में आजसू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जामताड़ा प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि आपसभी मिलकर वंशवाद के खिलाफ उठ खड़े हो. स्थानीय विधायक को उखाड़ फेंकने का कार्य करिए. स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त है और अपनी जमीर तक को बेच दिया है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी और सत्ता को अगर आप नहीं पलटते हैं तो यह निरंकुश और जल जाता है. जामताड़ा विधानसभा के विधायक एक-एक योजनाओं को बेचने का काम करता है, चाहे वह सड़क, पोखरा या मनरेगा का कोई भी कार्य हो. हर कार्य में पीसी और पगड़ी के बिना विकास कार्य नहीं होने देता है. झारखंड सरकार के कुशासन और जामताड़ा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आपको गोल बंद होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. जब तक आप वंशवाद का समापन नहीं करते हैं, तब तक आप विकास के मापदंड को समझ नहीं पाएंगे.

भ्रष्टाचार में लिप्त है विधायक

उन्होंने कहा कि आज विधायक सिर्फ बड़बोलापन और भ्रष्टाचार में लिप्त है. एक-एक कार्यकर्ताओं को इसके लिए मेहनत करनी होगी. समय कम है सभी मिलकर इस कुशासन के विरुद्ध आवाज को बुलंद करके परिवर्तन की दिशा की ओर कदम बढ़ाए. जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है. चिकित्सा व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुकी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. कांग्रेस और जेएमएम राज्य की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. वही अशोक सिंह ने बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. मौके पर आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष माने बेसरा, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीतामनी हसदा,  सुकदेव भंडारी,नवीन वत्स, संटू यादव,पिंटू यादव,ओंकार झा,बबलू गोराई,विकास बावरी,अरविंद ओझा,भारत सरमा,जगरनाथ कुंडू समेत प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया. ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख की बहनों ने आने वाले समय में परिवर्तन के लिए संकल्प लिया. साथ ही दस सूत्री मांग जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा.

 

Share.
Exit mobile version