रांची : कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर झारखंड सरकार पहले से ही सचेत है. सरकार अभी से राज्य के बाहर से आनेजाने वालों पर नजर रख रही है, ताकि महामारी की तीसरी लहर, दूसरी लहर की तरह जानलेवा साबित ना हो. इसके लिए सोमवार से झारखंड के बाहर से आने वालों तमाम यात्रियों का ‘RAT’ टेस्ट किया जाएगा.
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम जरूर हो रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के बाहर से आने वालों की टेस्टिंग पर जोर देते हुए दिशा-निर्देश जारी किया है. झारखंड के बाहर से आने वाले तमाम यात्रियों की रांची एयरपोर्ट, रांची स्टेशन और हटिया स्टेशन पर जांच होगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों
रांची जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन ने रांची के हटिया स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर हटिया स्टेशन में रेलवे प्रबंधक के सीनियर अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन,रांची पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक भी हुई. जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष टीम का भी गठन किया जा रहा है. सोमवार से तमाम जगहों पर यात्रियों की जांच की गाइडलाइंस के अनुसार होगी. जांच के लिए यात्रियों की संख्या के हिसाब से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जा रही है.
इस सब की बीच रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए नकली RT-PCR टेस्ट का सर्टिफिकेट बनाने का काम करते थे. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर इस तरह के मामलों को रोकने के लिए और यात्रियों को धोखे से बचाने के लिए रेलवे प्रबंधन ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.