रांची : कोरोना के आने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटी है. जिससे कि भविष्य में दोबारा ऐसी बीमारी देश में आती है तो उससे लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद रहे. इस उद्देश्य से विभाग हॉस्पिटलों को दुरुस्त कर रहा है. वहीं संसाधन भी बढ़ाए जा रहे है जिससे कि मरीजों को इलाज की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सके. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 15वें फाइनेंस से 445 करोड़ 76 लाख रुपए अनुदान दिया है. इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.
भवन निर्माण और मशीनों की खरीदारी
15वें फाइनेंस से मिली अनुदान राशि का खर्च स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. इस राशि से वैसे स्वास्थ्य केंद्र जिनका अपना भवन नहीं है उसका निर्माण कराया जाना है. इसके अलावा हॉस्पिटल में इक्विपमेंट्स, मशीनें भी खरीदने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि सभी 24 जिलों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है. जिसकी बैठक अगस्त 2023 में एसीएस की अध्यक्षता में हुई थी. अब 4,45,76,36,000 राशि मिलने से इन कार्यों में तेजी आएगी.
रिनपास के लिए सरकार ने दिए 3.54 करोड़
रांची इंस्टीट्यूट आफ न्यूरो साइकियाट्री एंड एलायड साइंसेज (रिनपास) की व्यवस्था सुधारने को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग रेस हुआ है. रिनपास के लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर किए है. जिससे कि किचन, गर्ल्स हॉस्टल, महिला वार्ड, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के अलावा सेप्टिक टैंक, गैरेज, पार्किंग और शेड को दुरुस्त कराया जाएगा. इसके अलावा कैंपस में रोड और नालियों का निर्माण भी होगा.