Joharlive Team
गिरिडीह । जिले की डुमरी पुलिस ने डाबर कंपनी के नाम पर नकली पुदीन हरा नामक दवा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बाईपास रोड के पास हेठटोला में एक झोपड़ी नुमा घर में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर नकली पुदीन हरा की शीशी, ढक्कन, रैपर और रसायन आदि जब्त किया। वंही इस मामले में पुलिस ने भागीरथ महतो नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।घटना के सम्बंध में डुमरी पुलिस ने बताया कि दिल्ली से डाबर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह डुमरी पहुंच इस अवैध गौरखधंधे की जानकारी दी। उन्होंने डुमरी थाना में आवेदन देकर एक मामला भी दर्ज कराया। पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का उल्लेख किया कि दिल्ली स्थित डाबर कंपनी को इस बात की सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी भागीरथ महतो पुदीन हरा बनाने का काम करता है, जिस पर डाबर का रैपर लगाता है। जिसके आलोक में डुमरी के थाना प्रभारी उदय कुमार राय ने त्वरित कारर्वाई करते हुये सदलबल डुमरी पंचायत के हेठटोला में उक्त छापेमारी किया और मामले के आरोपी भागीरथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी में एसआइ राजू मुंडा, टी करकेट्टा आदि शामिल थे।