रांची। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य के पुलिस अफसरों और कर्मियों को वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राज्यपाल पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय की स्क्रीनिंग कमेटी ने राज्य सरकार से इसके लिए 36 नामों के प्रस्ताव की अनुशंसा की है। इनमें सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज, रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता, डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह, कमांडेंट इन्द्रजीत महथा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा, एसपी नौशाद आलम अंसारी, डीएसपी राजकुमार मेहता, डीएसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी मुकेश कुमार, डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, अवर निरीक्षक मो अरशद खां, एसआई सुदामा सिंह, एसआई सुखराम उरांव,
एसआई मुकुन्द बानरा, एसआई अन्सलेम फ्रांसिस सोय, एसआई बिहारी उरांव, एसआई बिहारी मरांडी, एसआई ईश्वरी सिंह, एएसआई सुबोध कुमार, एएसआई विनय कुमार पांडेय, एएसआई बंदना उरांव, एएसआई राम प्रवेश कुमार, हवलदार इसहाक डोडराय, हवलदार प्रशान्त कुमार महतो, रामाशंकर कुमार, अमित गुरुंग, एमानुएल टुडू, हवलदार जारका कोरवा, हवलदार धर्मेन्द्र कुमार, दुर्गा उरांव और कुंवर मुण्डा, अजय कुमार सिंह, हवलदार भूषण शर्मा, हवलदार अंजुला कुजूर, अनुपा कुमारी, सूर्य बहादूर धर्ती के नाम शामिल हैं।