Joharlive Team

रांची। बुधवार को झारखंड में तीन और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं। इसमें से एक ट्रेन एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस केरल से हटिया पहुंची। इस ट्रेन से सैकड़ों लोग रांची पहुंचे। रांची से इन लोगों को बसों से विभिन्‍न जिलों में भेज दिया गया। इस दौरान सभी यात्रियों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। इस दौरान दो लोगों में तापमान अधिक पाया गया। उन्‍हें बुखार होने की आशंका है। कोरोना के खतरे काे लेकर उनकी जांच की जाएगी।

ट्रेन तीन घंटे विलंब से पहुंची है। आज भी यात्रियों से पैसा लिया गया है। हटिया पहुंचे मजदूरों ने इस बाबत अपना टिकट भी दिखाया। इससे पहले पंजाब से 1188 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन डालटनगंज पहुंची। इसके अलावा एक और ट्रेन बेंगलुरु से आने वाली है। वह बरकाकाना स्‍टेशन तक आएगी। एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस और बेंगलुरु से आने वाली ट्रेन से करीब 2400 लोग झारखंड आएंगे।

Share.
Exit mobile version