रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 31 अक्टूबर को 5132 युवाओं को नौकरी का तोहफा देंगे. कार्यक्रम को लेकर पलामू के मेदिनीनगर पुलिस स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि श्रम विभाग के झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन व नियोजनयालयों में निबंधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा तीन रोजगार मेला में 33,456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है. इन रोजगार मेला का आयोजन रांची, हजारीबाग व चाईबासा में किया गया था.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति घोटाला : ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
सबसे ज्यादा ओबीसी को मिलेगी नौकरी
बताया गया कि विभिन्न प्राइवेट सेक्टर में 541 महिला अभ्यर्थियों की भी नियुक्ति होगी. वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 4591 है. इनमें 3022 अभ्यर्थी झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त हैं. कुल 5132 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक 1725 अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से हैं. वहीं, जेनरल कैटेगरी के 1339, एससी कैटेगरी के 1204 और एसटी कैटेगरी के 864 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. 5132 में 86 अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, शेष 5046 झारखंड के स्थानीय निवासी हैं. शैक्षणिक योग्यता के मानकों में नॉन मैट्रिक के 489, मैट्रिक पास 3086, इंटरमीडिएट पास 687, स्नातक पास 247, पीजी कर चुके पांच, आइटीआइ के 591, डिप्लोमा के 12 और अन्य के 15 अभ्यर्थी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : लिफ्ट में कुत्ता ले जाने पर बवाल…, महिला ने फेंका मोबाइल तो रिटायर्ड आइएएस ने जड़ दिया थप्पड़…देखें वीडियो