लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा शहर में अब मिलेगी 24 घंटे बिजली. यह लोहरदगा-लातेहार 220/132 केवी ग्रिड सबस्टेशन एवं लोहरदगा 220 केवी द्विपथ संचरण लाइन के आरंभ होने से हुआ हैं. इस परियोजना से लोहरदगा में 24 घंटे बिजली देने अब आसान हो जाएगा. लातेहार ग्रिड कि पावर ग्रिड कारपोरेशन को चंदवा स्थित राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ा कर इसे सफर बनाया गया हैं.
परियोजना का निर्माण
इस परियोजना का निर्माण झारखंड कंस्लटेंसी परियोजना के तहत वर्ष 2016 में शुरू किया गया था. निर्माण प्रकिया में कई बाधा आने के कारण यह समय पर पूरा नहीं हो सका. जिसके लिए सरकार और विभाग ने मिल कर इसके कामों में तेजी दिखाते हुए सारे बाधा को दूरकर इसे ऊर्जान्वित के साथ पूरा किया हैं.
और क्या है इसकी खासियत जानें
लोहरदगा ग्रिड के निर्माण से लोहरदगा के साथ-साथ गुमला और सिमडेगा में भी बिजली कि अच्छी गुणवत्ता देखने को मिलेगी. साथ ही कम वोल्टज की भी समस्या को दूर होगी. इस परियोजना के शुरू होने से पहले लोहरदगा को रांची के हटिया ग्रिड सबस्टेशन से दो से लगभग 70 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जाती थी. 220/132 केवी लोहरदगा ग्रिड के आरंभ होने के बाद हटिया ग्रिड सबस्टेशन-दो का ट्रांसफार्मर लोड लगभग 70 मेगावाट कम हो गया है। जिसका फायदा राजधानी रांची एवं आसपास के क्षेत्रों को मिलेगा।
Also read: ठंड ऐसी कि मंडप में ही बेहोश हुआ दूल्हा, फिर दुल्हन ने उठाया यह कदम