रांची : झारखंड में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे हो रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में एनडीए जहां 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक 37 सीटों पर आगे है. झारखंड के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और आईएनडीआईए दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है. एक ओर जहां एनडीए 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर आईएनडीआईए भी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
राज्य के सभी 81 सीटों पर चल रही मतगणना
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना चल रही है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. ज्यादातर सीटों पर इंडिया और एनडीए में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कई एग्जिट पोल में ये कयास भी लगाए गए थे कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल के रिजल्ट इंडिया एलायंस के पक्ष में भी आए थे. अब फाइनल रिजल्ट की बारी है. अब से कुछ देर में यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है.
चुनाव आयोग के पुख्ता इंतजाम
इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. एक महीने से अधिक चले इस चुनाव में सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार किया. लेकिन अब परिणाम का वक्त है. परिणामों के साथ-साथ जनता की नजरें हॉट सीट पर रहेगी. हेमंत सोरेन, चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, सरयू राय, सुदेश महतो समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा.
इन 20 हॉट सीटों पर सबकी निगाहें
झारखंड की ऐसी 20 विधानसभा सीटें हैं जिनपर जनता की नजरें टिकी रहेंगी. इनमें सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, सरयू राय, अमर बाउरी, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह, लुईस मरांडी, सीता सोरेन, सुदेश महतो, जयराम महतो, बेबी देवी, रामेश्वर उरांव, हफीजुल हसन, महुआ माजी, अजहर इस्लाम, दीपक बिरुआ, विनोद सिंह की सीटों पर जनता की नजर बनी रहेगी.
Also Read: गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर 190 वोटों से पीछे, बेरमो से जयराम महतो भी पिछड़े