रामगढ़: जिले के दुलमी प्रखंड के उरबा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक कोई भी मत नहीं पड़ा. यह मतदान केंद्र उरवा टोला, डुमरिया टोला, माथागोंडा और सरना टोला गांवों के लिए निर्धारित था, जहां के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए वोट डालने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि 1990-92 के बाद से उनकी जमीन की रसीद नहीं कट रही है, जिसके कारण वे सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. इसी वजह से वे इस बार भी मतदान करने नहीं पहुंचे.
यह मामला गंभीरता से लिया गया और जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. उपायुक्त (डीसी) चंदन कुमार ने डीडीसी, एलआरडीसी, सीओ दुलमी और बीडीओ दुलमी को मौके पर भेजा. अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद दुलमी अंचल अधिकारी की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया. लिखित आश्वासन मिलने के बाद, सुबह 11 बजे से ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया. अब मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग अपने वोट डाल रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.