रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी प्रबंध किए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी, साथ ही पेट्रोलिंग गाड़ियों और ईवीएम की ट्रांसपोर्टेशन के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जा सके. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. साथ ही सुरक्षा बलों के लिए प्रयुक्त पेट्रोलिंग गाड़ी और ईवीएम को ले जानेवाली गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से लैस हैं, जिसकी आयोग और जिला मुख्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.
कुल कितने सीट, बूथ और मतदाता हैं
पहले चरण के मतदान में 43 विधानसभा सीटों पर कुल 15,344 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जहां 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस चरण में कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
मतदान केंद्र पर कैसी होगी व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने चुनाव की तैयारियों के पूरा होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. विशेष रूप से मॉडल बूथों के अलावा, सभी केंद्रों पर वेबकॉस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे आयोग और जिला मुख्यालय से चुनाव की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा सकेगी. सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.
पहले चरण का चुनावी रण
- 13 नवंबर सुबह सात बजे से 15 हजार 344 बूथों पर कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला.
- पहले चरण में 43 सीटों पर होगा मतदान जिसमें सामान्य 17, एससी 6 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं.
- सभी मतदान केन्द्रों पर होगी सुरक्षा बलों की तैनाती.
- जीपीएस सिस्टम से सुरक्षा बलों की गाड़ियों, ईवीएम ले जानेवाली गाड़ियों की होती रहेगी मॉनिटरिंग.
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- मनिका.
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- रांची.
- मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा- हटिया.
- मतदाता की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा- जगरनाथपुर.
- इस चरण में कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे मतदान.
- कुल वोटर में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.
- पहले चरण में एनआरआई 86, सर्विस वोटर 28 हजार 989, पीडब्ल्यूडी वोटर 1 लाख 91 हजार 988 करेंगे मतदान.
- इस चरण में 85 से अधिक उम्र के वोटर की संख्या 63 हजार 601 और 100 से अधिक उम्र की संख्या 957 है.
- इस चरण में 18-19 उम्र के 6 लाख 51 हजार 853 वोटर हैं, वहीं 20-29 में 35 लाख 56 हजार 551 और 30-40 उम्र के 36 लाख 1 हजार 890 वोटर हैं.
- इस चरण में कंट्रोल यूनिट 18 हजार 413, बैलेट यूनिट 27 हजार 437 और वीवीपैट 19 हजार 947 का होगा इस्तेमाल.
शहर और ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्र
- 15 हजार 344 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ईवीएम के माध्यम से वोटिंग होगी.
- 12 हजार 716 ग्रामीण क्षेत्र और 2 हजार 628 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- सभी मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.
- औसतन 894 मतदाता प्रत्येक बूथ पर होंगे.
- महिलाओं के द्वारा 1152 मतदान केंद्र संचालित होंगे.
- निशक्त निर्वाचनकर्मियों के द्वारा 24 बूथ संचालित होंगी.
- इस चरण में 50 यूनिक मतदान केंद्र होगी.
- युवाओं के द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 23 होगी.
जमशेदपुर पश्चिम में सबसे ज्यादा तो जगन्नाथपुर में सबसे कम प्रत्याशी
- 43 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 683 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
- कुल 683 प्रत्याशियों में 609 पुरुष, 73 महिला और अन्य एक शामिल हैं.
- प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा जमशेदपुर पश्चिम, जहां 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
- सबसे कम प्रत्याशियों की संख्या जगन्नाथपुर सुरक्षित सीट, जहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पहले चरण के प्रमुख प्रत्याशी
- सरायकेला- चंपाई सोरेन(बीजेपी) Vs गणेश महली(जेएमएम)
- जमशेदपुर पश्चिम- बन्ना गुप्ता(कांग्रेस) Vs सरयू राय(जदयू)
- जमशेदपुर पूर्वी- अजय कुमार(कांग्रेस) Vs पुर्णिमा साहु(बीजेपी)
- रांची- सी पी सिंह(बीजेपी) Vs महुआ माजी(जेएमएम)
- भवनाथपुर- अनंत प्रताप देव(जेएमएम) Vs भानू प्रताप शाही(बीजेपी)
- गढ़वा- मिथिलेश कु.ठाकुर(जेएमएम) Vs सत्येंद्र नाथ तिवारी(बीजेपी) Vs गिरिनाथ सिंह(समाजवादी पार्टी)
- छतरपुर- पुष्पा देवी(बीजेपी) Vs राधाकृष्ण किशोर(कांग्रेस) Vs ममता भुईयां(समाजवादी पार्टी)
- हुसैनाबाद- कमलेश कु.सिंह(बीजेपी) Vs कुशवाहा शिवपूजन मेहता(बसपा)
- डालटनगंज- के.एन.त्रिपाठी(कांग्रेस) Vs आलोक चौरसिया(बीजेपी)
- लातेहार- बैद्यनाथ राम(जेएमएम) Vs प्रकाश राम(बीजेपी)
- लोहरदगा- रामेश्वर उरांव(कांग्रेस) Vs निरु शांति भगत(आजसू)
- हटिया- नवीन जायसवाल(बीजेपी) Vs अजयनाथ शाहदेव(कांग्रेस)
- कोडरमा- डॉ नीरा यादव(बीजेपी) Vs सुभाष प्रसाद(राजद)
इन विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होगा मतदान
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खास नजर
पहले चरण के चुनाव में अधिकतर मतदान केन्द्र ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में स्थित हैं. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 15 हजार 344 मतदान केंद्रों में 12 हजार 716 ग्रामीण क्षेत्र में और 2628 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं. खास बात यह है कि कुछ ऐसे स्थानों में मतदान केंद्र स्थित हैं जहां कभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार बूथों को क्रिटिकल और नन क्रिटिकल के रुप में बांटा गया है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती होगी. पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध हो चूका है जिससे कोई तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
Also Read: Breaking : वोटिंग से एक दिन पूर्व ईडी की रेड, राजधानी में कई जगह चल रही कार्रवाई