रांची: झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, 11 नवंबर को चुनावी माहौल और भी गर्म हो जाएगा. सोमवार को राज्यभर में भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और राजद सहित अन्य दलों के नेताओं का तात्कालिक प्रचार अभियान चरम पर होगा, जिसे ‘कॉरपोरेट बॉम्बिंग’ के नाम से जाना जाता है. विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेताओं का जमावड़ा होगा, और स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे राज्यभर में जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे.

अमित शाह, मोहन यादव और मोहन मांझी का प्रचार अभियान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 नवंबर को सरायकेला, सिमडेगा और तमाड़ में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी झारखंड में दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. मोहन यादव गढ़वा और सिमरिया में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे, वहीं मोहन मांझी मंझगांव और सरायकेला में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तरपुर और पांकी में दौरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 11 नवंबर को झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री खरगे दिन के 11 बजे रांची पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से छत्तरपुर जाएंगे. यहां वह छत्तरपुर हाइस्कूल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह पांकी में भी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. रांची लौटने के बाद वह कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें राज्य की चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की कई जनसभाएं

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 नवंबर को राज्यभर में चार जनसभाएं करेंगे. वह दिन के 12 बजे हुसैनाबाद विधानसभा में, 1.35 बजे सरायकेला, 2.25 बजे ईचागढ़ और 4 बजे सिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, झामुमो की महिला नेत्री और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी लगभग नौ जनसभाओं में भाग लेंगी. वह दिन के 12 बजे बहरागोड़ा, 12.45 बजे घाटशिला, 1.35 बजे जगन्नाथपुर, 2.40 बजे लातेहार और 3.40 बजे तोरपा विधानसभा में चुनावी सभा करेंगी.

Also Read: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मिथुन चक्रवर्ती की जोरदार एंट्री, कोल्हान में करेंगे जनसभाएं और रोड शो

Share.
Exit mobile version