रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया. जिले के शनिचरा बाजार से लेकर सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भाग लिया. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई. स्वीप के तहत आयोजित इस रैली में मतदाताओं को स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. रैली सिदो कान्हू स्टेडियम बाजारटांड से शुरू होकर लोहार टोली होते हुए सुभाष चौक तक पहुंची.
जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील की. इस दौरान रैली में शामिल सभी व्यक्तियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई. जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को आमंत्रण पत्र वितरित कर मतदान की महत्ता पर जोर दिया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा, “मतदान आपका अधिकार है, और इस अधिकार का इस्तेमाल 20 तारीख को जरूर करें.” वहीं, डीसी चंदन कुमार ने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में हर नागरिक को भाग लेना चाहिए. हर एक वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी से अपील है कि वे अपने-अपने बूथ पर जाकर अपना मताधिकार अवश्य प्रयोग करें.”