गुमला: बिशुनपुर और सिसई विधानसभा क्षेत्रों के सुदूरवर्ती और संवेदनशील इलाकों में मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कुल 57 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया है. इनमें से 24 मतदान केंद्रों पर स्थित क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान दलों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा जा रहा है, जिनमें छह नक्सल प्रभावित इलाके शामिल हैं. यह कदम नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन क्षेत्रों में पहुंचने का अवसर पाकर कई मतदान कर्मी उत्साहित हैं, वहीं कुछ मतदान कर्मियों में इन इलाकों में ड्यूटी करने को लेकर भय का भी सामना किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की है और हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान कर्मियों को सुरक्षित रूप से भेजने की व्यवस्था की है. प्रशासन का उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न हो. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस मौके पर उपस्थित होकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और मतदान कर्मियों को रवाना किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न आए और मतदान कर्मी और क्षेत्रीय लोग पूरी तरह सुरक्षित रहें.