बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. यह पहला अवसर होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री चंदनकियारी क्षेत्र का दौरा करेगा. पीएम मोदी की यह जनसभा चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित होगी, जहां तैयारियां जोरों पर हैं. इस जनसभा में सात विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना है. मंच पर एनडीए के बड़े और वरिष्ठ नेता तथा सातों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए के प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी चंदनकियारी से एनडीए प्रत्याशी ‘अमर बाउरी’ के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी से भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह जनसभा झारखंड के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा, “यह पहला मौका है जब देश के प्रधानमंत्री चंदनकियारी आ रहे हैं. झारखंड की जनता रोटी, बेटी और माटी के लिए और अपनी अस्मिता के लिए इस चुनाव में दृढ़ संकल्प के साथ खड़ी है.” अमर बाउरी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का आगमन झारखंड सरकार के लिए एक चेतावनी है. उनके आगमन से लोगों में जागरूकता आ चुकी है, और राज्य सरकार की नींद उड़ी हुई है. इस बार जनता अत्याचारी और भ्रष्ट सरकार का अंत कर देगी.” गौरतलब है कि चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, और वह एनडीए की ओर से इस क्षेत्र में चुनावी मैदान में हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.