रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज 13 नवंबर को हो रहा है, जिसमें 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के संताल परगना क्षेत्र में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में किया जा रहा है, जिसमें वे जनता से समर्थन की अपील करेंगे.
पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर 1:05 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 1:30 बजे सारठ आएंगे. सारठ के रांगा सिरसा मैदान में दोपहर 1:45 बजे उनकी पहली सभा होगी, जो लगभग 40 मिनट तक चलेगी. इसके बाद पीएम मोदी गोड्डा के लिए रवाना होंगे, जहां दूसरी सभा सिकटिया मैदान में 3:15 बजे होगी. इस सभा के बाद शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित अन्य नेता शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
झारखंड विधानसभा के पहले चरण में आज 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 1.37 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 68.78 लाख पुरुष, 68.36 लाख महिला, 303 थर्ड जेंडर, 63,601 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) और 1.91 लाख दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है, जो 18-19 वर्ष के बीच हैं। इस चरण में 14,394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 31 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक, और शेष में शाम 5 बजे तक होगा.
पहले चरण के बाद, 20 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें 34 सीटें संताल और कोयलांचल क्षेत्र में आती हैं. इस क्षेत्र में भी राजनीतिक दलों का जोर शोर से प्रचार अभियान जारी है. बीजेपी के कई अन्य स्टार प्रचारक भी आने वाले दिनों में झारखंड पहुंचेंगे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.