रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत राज्य के 43 सीटों पर हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी लाइन दिख रही है. तमाड़ में 22 %, राँची 17.85 %, हटिया में 25.8 %, कांके में 25.37 % व माण्डर में 30.98 % प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस तरह रांची विधानसभा क्षेत्र में अब तक सबसे कम मतदान हुआ है. वहीं, मांडर में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
43 seats in the state elections 2024 first phase voting Hatia Jharkhand Assembly Elections Jharkhand Voters Kanke Mandar polling stations ranchi Security Arrangements Tamar Voter Enthusiasm Voting Awareness Voting Line Voting Percentage Voting Report कांके चुनाव 2024 झारखंड मतदाता झारखंड विधानसभा चुनाव तमाड़ पहले चरण का मतदान मतदान केंद्र मतदान जागरूकता मतदान प्रतिशत मतदान रिपोर्ट मांडर रांची राज्य के 43 सीटें वोटर्स उत्साह वोटिंग प्रतिशत वोटिंग लाइन सुरक्षा इंतजाम हटिया