जोहार ब्रेकिंग

Jharkhand Election 2024 : BJP प्रत्याशी का फोटो लगाकर JMM उम्मीदवार मांग रहे हैं वोट, चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बोरियो विधानसभा सीट से प्रत्याशी धनंजय सोरेन अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह पोस्टर और पैम्फलेट बोरियो विधानसभा क्षेत्र में चिपकाए जा रहे हैं, जिसमें लोबिन हेंब्रम का चित्र और नाम लिखा हुआ है, जबकि वास्तविक उम्मीदवार झामुमो के धनंजय सोरेन हैं.

BJP ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. BJP के विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी रवि कुमार से मिलने पहुंचा और इस कृत्य को गंभीर चुनावी अपराध बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है, जहां दूसरे प्रत्याशी की तस्वीर का उपयोग कर वोट मांगना पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का नामांकन रद्द किया जाए.” उन्होंने इसे भारतीय दंड संहिता और भारतीय चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताते हुए इसे गंभीर अपराध करार दिया.

पोस्टर में दिख रही है BJP प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम की तस्वीर

बोरियो विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर के साथ ‘धनंजय सोरेन को वोट दें’ लिखा हुआ है, जो कि पूरी तरह से गुमराह करने वाली बात है. इस पोस्टर के जरिए झामुमो के उम्मीदवार वोट मांग रहे हैं, जबकि उनके चुनाव चिह्न ‘तीर धनुष’ है, और उन्हें इस तरह के प्रचार का कोई अधिकार नहीं है.

चुनाव में बढ़ा विवाद

यह मामला झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सामने आया है, जहां 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले, 13 नवंबर को राज्य के 43 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था. बोरियो सीट पर भाजपा और झामुमो के बीच कड़ा मुकाबला है, क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने झामुमो का दामन छोड़कर भाजपा जॉइन किया था, और अब वे उसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग ने दिया सख्त आदेश

चुनाव अधिकारी ने इस गंभीर आरोप के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ज्ञापन के साथ प्रस्तुत किए गए प्रमाणों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दोषियों के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू करने का आदेश दिया है. भाजपा ने अब इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है. यह मामला झारखंड के चुनावी माहौल में एक नया विवाद पैदा कर सकता है, जहां एक ओर प्रचार के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चुनावी नियमों का उल्लंघन भी साफ नजर आ रहा है.

Also Read: Gold Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने का यही है सही मौका, जानें कितना गिर गया भाव

Recent Posts

  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

5 minutes ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

10 minutes ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

49 minutes ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

1 hour ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

1 hour ago
  • बिहार

रैली रोकने गई पुलिस टीम पर पैक्स प्रत्याशी के समर्थकों ने की पत्थरबाजी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…

2 hours ago

This website uses cookies.