रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर आईपीएस राहुल मलिक ने शनिवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण में रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता भी मौजूद रहे. झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को 13 जिलों की 30 सीटों पर होगी, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को 16 जिलों की 36 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मतदान की प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं.

Share.
Exit mobile version