रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया.
झारखंड की खुशहाली के लिए जरूर करें मतदान
चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने लिखा, “आज झारखंड की खुशहाली, युवाओं के सपनों, महिलाओं के सम्मान तथा किसानों, मजदूरों एवं हर झारखंडी के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने गांव में सपरिवार मतदान किया. आप सभी से अनुरोध है कि आंदोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.”