कोडरमा: भाजपा ने कोडरमा विधानसभा से डॉ. नीरा यादव को लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. यह निर्णय भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोडरमा विधानसभा में राजद की परंपरागत सीट मानी जाती थी, जिसे 2014 में नीरा यादव ने पार्टी के लिए जीतकर भाजपा का झंडा लहराने में सफलता हासिल की थी. नीरा यादव ने अपनी पहली जीत में तत्कालीन राजद प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को हराया था, जिसके बाद उन्हें रघुवर सरकार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी मिली. शिक्षा के क्षेत्र में उनके कई सुधारों की वजह से उन्हें 2019 में भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया, जहां उन्होंने महज 1650 वोट से जीत हासिल की. भाजपा ने एक बार फिर नीरा यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें कोडरमा से टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद उनके आवास पर जश्न का माहौल है, और समर्थक-कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर नीरा यादव ने भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए विश्वास जताया कि कोडरमा की जनता का आशीर्वाद उन्हें फिर मिलेगा, और एनडीए गठबंधन की सरकार झारखंड में एक बार फिर बनेगी.

 

Share.
Exit mobile version