देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का दौर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने भा.ज.पा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर के समर्थन में देवघर के सारवां प्रखंड में जोरदार प्रचार किया. अक्षरा के रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़े, जिनमें उनके फैंस और भाजपा समर्थक शामिल थे.
अक्षरा सिंह के देवघर पहुंचने से पहले ही सारवां और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में सड़क किनारे हजारों लोग खड़े थे, ताकि वे भोजपुरी स्टार का रोड शो मिस न कर सकें. अक्षरा सिंह को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह था, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के तहत सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाना पड़ा. अक्षरा सिंह के रोड शो में भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र कुंवर भी उनके साथ थे. इस दौरान दोनों का समर्थन करने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, जिससे इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो गई. रोड शो के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, और देवघर, मधुपुर, सारठ, जामताड़ा तथा धनबाद जाने वाले लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे.
रोड शो के दौरान अक्षरा सिंह ने लोगों से अपील की कि वे जरमुंडी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर को भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजें, ताकि इलाके का समुचित विकास हो सके. अभिनेत्री ने कहा, “जरमुंडी की जनता को विकास चाहिए, और इसके लिए भाजपा के प्रत्याशी को जिताना जरूरी है.”
भा.ज.पा के नेता प्रभात कुमार ने बताया कि आजकल अक्षरा सिंह जैसे बड़े कलाकारों के लाखों प्रशंसक होते हैं. जब ये लोकप्रिय चेहरे अपने फैंस से मतदान की अपील करते हैं, तो यह निश्चित रूप से भाजपा को चुनावी लाभ पहुंचाता है. भाजपा के प्रचार में फिल्म इंडस्ट्री के इन प्रमुख चेहरों का योगदान बढ़ता जा रहा है, और इसी रणनीति के तहत मिथुन चक्रवर्ती जैसे बॉलीवुड सितारे भी झारखंड में भाजपा के समर्थन में चुनावी सभाएं कर रहे हैं.
Also Read: राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है, चुनाव तो महज औपचारिकता है: अर्जुन मुंडा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.