रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को झारखंड में तीन महत्वपूर्ण जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार अभियान का हिस्सा है, और पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अहम माना जा रहा है.
अमित शाह के कार्यक्रम
- गिरिडीह (सीहोडीह, आम बागान): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी पहली जनसभा सुबह 11:30 बजे गिरिडीह जिले के सीहोडीह स्थित आम बागान में करेंगे. यहाँ वे राज्य के विकास, सुरक्षा और आगामी चुनावों में बीजेपी की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
- गिरिडीह (गांडेय, महेशमुंडा): इसके बाद, वे दोपहर 1:15 बजे से गिरिडीह जिले के गांडेय के महेशमुंडा स्थित कुसुंभा में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- बोकारो (डुमरी, ऊपरघाट, कंचकीरो फुटबॉल मैदान): अंत में, केंद्रीय गृह मंत्री बोकारो जिले के डुमरी के ऊपरघाट स्थित कंचकीरो फुटबॉल मैदान में दोपहर 3:00 बजे जनसभा करेंगे, जहां वे बीजेपी की नीतियों और राज्य के विकास कार्यों पर जोर देंगे.