Jharkhand Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 अक्टूबर की शाम को रांची पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम के बाद 3 अक्टूबर को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
अमित शाह की चुनावी सभाएं
3 अक्टूबर को अमित शाह झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला, चतरा जिले के सिमरिया और हजारीबाग के बरकट्ठा में चुनावी सभा करेंगे. यहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
पीएम मोदी यहां करेंगे चुनावी सभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान वे चाईबासा और गढ़वा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, बोकारो और रांची में भी उनके कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 4 नवंबर को झारखंड आने की संभावना है.
5 नवंबर को आ सकते हैं खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का चुनावी कार्यक्रम 5 नवंबर को प्रस्तावित है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड लाने की योजना बनाई जा रही है. यह चुनावी दौरा राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है, और सभी प्रमुख दलों ने अपनी रणनीतियाँ बनानी शुरू कर दी हैं.