रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए आगामी मतदान व चुनाव परिणामों को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताई हैं.
अब भाजपा की साजिशों के ताबूत में अंतिम कील ठोंकना बाकी: हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को संपन्न पहले चरण के चुनाव के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि झारखंड में उनका सपना एक मजबूत और समृद्ध राज्य बनाने का अब एक कदम और दूर है. हेमंत सोरेन ने कहा, “23 नवंबर से हम मिलकर झारखंड को एक नई दिशा देंगे.” साथ ही, मुख्यमंत्री ने झामुमो की जीत का भी दावा किया और कहा, “बीजेपी की साजिशों का अंत कर हम दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे. यह वादा है, आपके बेटे और भाई हेमंत सोरेन का है. अब हमें संताल और उत्तरी छोटानागपुर की वीर भूमि से भाजपा की साजिशों के ताबूत में अंतिम कील ठोंकनी है.”
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1856729815778546167
गुंडों-बदमाशों की संरक्षक सरकार का जाना तय : बाबूलाल
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी पहले चरण के चुनाव को लेकर खुशी व्यक्त की और मतदाताओं का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, “राज्य सरकार से त्रस्त महिला शक्ति और बहनों ने मतदान कर गुंडों और बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने का संकल्प ले लिया है.” भाजपा उम्मीद से ज्यादा सीटें जीत रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, भ्रष्टाचारी इंडि गठबंधन की सरकार की विदाई बेला है.
https://x.com/babulalmarandi/status/1856735826467565966
Also Read: Jharkhand Election 2024 : अमित शाह की गिरिडीह में आज दो जनसभाएं, बोकारो में भी गरजेंगे