रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 43 सीटों के लिए अब 685 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण में नामांकन करने वाले कुल 1609 उम्मीदवारों में से 743 प्रत्याशी स्क्रूटनी के बाद बच गए थे, जिनमें से 58 ने अपने नाम वापस ले लिए. रांची जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या इस प्रकार है:
- हटिया: 27
- रांची: 18
- कांके: 14
- तमाड़: 18
- मांडर: 17
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक होगी, वहां डबल बैलेट यूनिट मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं और निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी.
सिल्ली और खिजरी के लिए नामांकन रद्द
दूसरे चरण के लिए सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्रों में भी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. सिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार विजय कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया है, जबकि खिजरी में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है. निर्वाचन कार्यालय ने दोनों क्षेत्रों की अंतिम सूची दीपावली के बाद जारी करने का आश्वासन दिया है.
कुल प्रत्याशियों की स्थिति
प्रत्याशियों की सूची में जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 15 प्रत्याशी हैं, वहां चुनाव प्रक्रिया और मतदान के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे. यह चुनाव झारखंड की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.