जोहार ब्रेकिंग

Jharkhand Election 2024 : दूसरे चरण में 124 उम्मीदवार करोड़पति, सबसे ज्यादा 403 करोड़ वाले सपा प्रत्याशी को जानिए

Jharkhand Election 2024 ADR Report : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी दलों ने पूरा जोर लगाया है.  इसी क्रम में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिमार्म्स (ADR) ने उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों के आधार पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास, उनकी संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे चरण में खड़े हो रहे 528 उम्मीदवारों में से 28% पर आपराधिक मामले दर्ज हैं और 24% करोड़पति हैं. वहीं, 124 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति पाकुड़ से सपा उम्मीदवार अकील अख्तर के पास 402.99 करोड़ की है.

आखिरी दिन सबने लगाया जोर, 20 को वोट

झारखंड में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. राज्य में 38 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में 522 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 148 उम्मीदवारों (28%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है. इनमें से 122 उम्मीदवारों (23%) पर तो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की खुली पोल

एडीआर की रिपोर्ट में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए टिकटों में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की संख्या का भी खुलासा किया गया है. भाजपा ने 32 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से 14 (44%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बसपा के 24 उम्मीदवारों में से 8 (33%), झामुमो के 20 उम्मीदवारों में से 5 (25%), कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों में से 5 (42%), आजसू पार्टी के 6 उम्मीदवारों में से 4 (67%) और राजद के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गंभीर अपराध के भी मामले

गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो भाजपा के 32 उम्मीदवारों में से 12 (38%), बसपा के 24 उम्मीदवारों में से 5 (21%), झामुमो के 20 उम्मीदवारों में से 5 (25%), कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों में से 4 (33%), आजसू के 6 उम्मीदवारों में से 4 (67%) और राजद के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) पर ऐसे मामले दर्ज हैं.

महिलाओं के खिलाफ भी अपराध

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामले घोषित किए हैं. 3 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (पुरानी आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं जबकि 34 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307 और बीएनएस धारा 109) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

522 में से 124 उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट में उम्मीदवारों की संपत्ति का भी ब्योरा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण के 522 उम्मीदवारों में से 124 (24%) करोड़पति हैं. इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.53 करोड़ रुपये है. 38 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक घोषित की है. 42 उम्मीदवारों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है. 130 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ रुपये के बीच घोषित की है, जबकि 176 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है. 136 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम घोषित की है.

किस पार्टी के कितने करोड़पति प्रत्याशी

राजनीतिक दलों के हिसाब से देखें तो भाजपा के 32 उम्मीदवारों में से 23 (72%) करोड़पति हैं. झामुमो के 20 उम्मीदवारों में से 18 (90%), कांग्रेस के 12 उम्मीदवारों में से 10 (83%), आजसू पार्टी के 6 उम्मीदवारों में से 5 (83%), बसपा के 24 उम्मीदवारों में से 4 (17%) और राजद के 2 उम्मीदवारों में से 2 (100%) करोड़पति हैं.

सपा के अकील अख्तर हैं सबसे अधिक अमीर

दूसरे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर हैं. अख्तर पाकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा नेता की कुल संपत्ति 402.99 करोड़ रुपये है, जिसमें 0.99 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. दूसरे नंबर पर गिरिडीह जिले की धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनकी संपत्ति 137 करोड़ रुपए है. वहीं, धनवार सीट से ही चुनाव लड़ रहे मोहम्मद दानिश तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशी) के प्रत्याशी दानिश की कुल संपत्ति 32 करोड़ रुपये है. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के 522 उम्मीदवरों में से 124 करोड़पति उम्मीदवार हैं.

47 परसेंट 5वीं से 12वीं तक पास

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीदवारों की शिक्षा का विवरण भी दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, 247 (47%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 234 (45%) उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक या उससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त बताया है. 6 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 34 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और 1 उम्मीदवार ने खुद को निरक्षर घोषित किया है.

12%  उम्मीदवार 60 प्लस

रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आयु का ब्योरा भी शामिल है. 220 (42%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 238 (46%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच बताई है. 64 (12%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.

Also Read: नाइजीरिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति अहमद टीनुबु ने कही ये बड़ी बात

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

28 minutes ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

1 hour ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

3 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

3 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

3 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

4 hours ago

This website uses cookies.