JoharLive Team

जामताड़ा : हाल के दिनों के साईबर क्राइम की कई घटनाएं सामने आई है। साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार के अपराह्न स्थानीय कोर्ट रोड में छापेमारी कर संजय मंडल नाम के साइबर आरोपी को धर दबोचा। संजय (पिता स्व. जीतन मंडल) पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके का रहनेवाला है। वह यहां मंडल कारा में अपने किसी करीबी से मुलाकात करने बाइक से पहुंचा था। इसी बीच साइबर थाने की निगरानी की जद में आ गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उसे गुरुवार को ही कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शाम में पुलिस ने संजय मंडल को मंडल कारा भेजा। पुलिस को उसके पास से जब्त मोबाइल में साइबर अपराध के कई साक्ष्य मिले है। जांच में पता चला है कि उसकी रिश्तेदारी साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटांड़ के सियाटांड़ में है। सियाटांड़ से संजय से मिलने कई परिजन थाने का चक्कर काटते मिले।
जानकारी के मुताबिक साइबर थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील चौधरी को सूचना मिली की एक साइबर अपराधी मंडल कारा के सामने मुख्य मार्ग पर इधर-उधर घूम रहा है। इस पर इंस्पेक्टर चौधरी ने पुलिस बल के साथ वहां छापेमारी की तो संदिग्ध अवस्था में यामाहा आर-15 की बाइक के साथ एक युवक मिला। बाइक की कीमत डेढ़ लाख के लगभग बताई जा रही है।
तलाशी लेने पर उसके पास एंड्रायड मोबाइल, सिम, कॉरपोरेशन बैंक का खाता, एटीएम कार्ड, बैंक में दो बार जमा किए गए तकरीबन 70 हजार रुपये की पर्ची आदि सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह यहां मंडल कारा में बंद अपने करीबी से मिलने आया था। इधर, जब्त मोबाइल की तकनीकी जांच कराई गई, तो प्रारंभरिक तौर पर उसके जरिये साइबर अपराध को अंजाम दिए जाने के पुख्ता साक्ष्य पुलिस को मिले। इसी आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर थाने के डीएसपी सुमित कुमार ने भी संजय से पूछताछ की।

Share.
Exit mobile version