Joharlive Team

  • जरूरतमंद और गरीब लोगों को करा रही है भोजन

रांची। कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। इस महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना वारियर्स पुलिस चौबीस घंटे सड़कों पर तैनात है। पुलिस इस घड़ी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लॉकडाउन में इनकी जरूरत और जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है।

झारखंड में रविवार को दूसरी और राजधानी रांची में पहली मौत के बाद पुलिस ने लॉक डाउन में सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को रांची में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। बिना हेलमेट और ट्रिपल राइट चलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। पुलिसकर्मी लोगों को बेवजह घरों से निकलने से मना कर रहे हैं। साथ ही जरूरी काम के लिए बाहर निकलने वालों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं।

रांची के कई चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने कई वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल किया। ऑनलाइन फोटो खींचकर जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है। साथ ही बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को फटकार लगाकर घरों में भेजा जा रहा है।

वहीं रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में कई जगह पर अब लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर नहीं आए। हमेशा की तरह सुबह सब्जी खरीदारी के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखे गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सब्जी खरीदारी करने की हिदायत दी।

सुबह से ही पुलिसकर्मी बाजारों और सड़कों पर लगातार गश्त लगा रहे हैं। इधर रांची के हिंदपीढ़ी में सभी एंट्री प्वाइंट पर यह कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं का बोर्ड जिला प्रशासन ने लगा दिया है ।इसके तहत दूसरे क्षेत्र के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है । हिंदपीढ़ी पूरी तरह से सील है।

  • लोगों को भोजन करा रही है पुलिस

रांची में पुलिस लगातार जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन करा रही है। सभी थानों में सामुदायिक रसोई केंद्र में खाना बनाकर लोगों को भोजन कराया जा रहा है। वहीं सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक लोग भी जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, आटा, आलू, दाल सहित अन्य सामान का वितरण भी कर रहे हैं। पुलिस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर भोजन का पैकेट बनाकर बांटा जा रहा है।

  • लोग कर रहे हैं मोहल्लों को सील

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोग अपने अपने मोहल्ले को भी सील कर रहे हैं। बांस बल्ली से मोहल्ले के रास्ते को घेरकर बाहर से मोहल्ले में आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही मोहल्ले के लोगों को भी बिना मतलब के बाहर जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

Share.
Exit mobile version