रांची : झारखंड कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ बागी नेताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर लिया गया है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और कहा कि पार्टी एकजुटता और अनुशासन बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

पार्टी लाइन से अलग हटकर लड़ रहे हैं चुनाव

कांग्रेस के निष्कासित नेताओं में देवेंद्र सिंह बिट्टू, लातेहार के जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव और इसराफिल अंसारी शामिल हैं. मुनेश्वर उरांव मनिका से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देवेंद्र सिंह बिट्टू पांकी से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. इसराफिल अंसारी गोमिया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो के गठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: PM Narendra Modi Jharkhand Visit : आज झारखंड के चुनावी रण में पीएम नरेन्द्र मोदी की एंट्री, चाईबासा-गढ़वा में करेंगे जनसभाएं

Share.
Exit mobile version