रांची: हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शिरकत करने रांची आये झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सरकार के कामकाज के साथ साथ कई मुद्दों पर आरपीएन सिंह की मुख्यमंत्री से बातचीत हुई.

आरपीएन सिंह ने मुख्यमंत्री को सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के बीच हेमंत सोरेन की सरकार ने विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए राज्य की जनता की उम्मीदों और आकांक्षा को पूरा किया है. सरकार विकास की गति को लगातार तेज कर रही है और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि वे समाज के हर वर्ग और तबके के हित में योजनाओं को बना रहे है. उनकी ईमानदार सोच, विजन और कार्यों से झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने की क्षमता रखता है. आने वाले दिनों में भी यह सरकार विकास के नए आयाम लिखेगी. मुख्यमंत्री के अलावे राज्यपाल रमेश बैस से भी आरपीएन सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे.

दूसरी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में समारोह

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम सह सांसद शिबू सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, मंत्री आलमगीर आलम की मौजूदगी में 17,222.02 करोड़ रुपए की 1454 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष 26 जनवरी से गरीबों को पेट्रोल में प्रति लीटर 25 रुपए का राहत देने की घोषणा की. इसके अलावे राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा लंबे अर्से से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की हो रही मांग पर सरकार द्वारा विचार करने का आश्वासन दिया गया.

Share.
Exit mobile version