रांची : झारखंड के 31 विधायक रायपुर में मंगलवार शाम से डेरा डाले हुए हैं. 31 विधायकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और अन्य 8 लोग भी रायपुर आए हैं.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. अब झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक प्रदीप यादव रायपुर आएंगे. दोनों के शाम 6 बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है.
प्रदीप यादव कांग्रेस के विधायक हैं. जबकि सत्यानंद भोक्ता आरजेडी से हेमंत सरकार में मंत्री हैं. रायपुर में ठहरे झारखंड के 31 विधायकों में 12 कांग्रेस के विधायक है. जिसमें 4 मंत्री हैं. झारखंड के चार मंत्री मेफेयर रिसॉर्ट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं.